भीसीजरिगाँव ग्राम पंचायत के पूर्व में भौती प. में नकटू ग्राम स्थित है! इस ग्राम पंचायत में भी सभी ग्रामों की भाती यहाँ घर आदि तो पक्के एवम् कच्चे बने है! पर उनका रख-रखाव साधारण ही है! लगभग सभी के पास (गाय, भैंस, बकरी, बैल) आदि जानवर भी है! जिनसे कृषि का कार्य किया जाता है!